चीन के टॉप न्यूक्लियर वैज्ञानिक की संदिग्ध मौत, पुलिस ने किया इस दावे से इंकार

चीन के टॉप न्यूक्लियर वैज्ञानिकों में से एक झांग झिजीआन हार्बिन की बीते दिनों संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उनकी मौत एक ऊंची बिल्डिंग से गिरने से बताई जा रही है। आपको बता दें कि साइंटिस्ट झांग झिजीआन हार्बिन इंजिनीयरिंग यूनिवर्सिटी के न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नॉलोजी कॉलेज के प्रोफेसर थे। अब उनकी संदिग्ध मौत से चीन एक बार फिर सुर्खियों में आता नजर आ रहा है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी ने अपने एक बयान में जानकारी देते हुए कहा कि झांग की संदिग्ध मौत पर पुलिस ने हत्या की संभावनाओं से साफ इंकार कर दिया है। हालांकि उनकी मौत के बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है लेकिन फिलहाल अन्य कोई जानकारी जांच में सामने नहीं आई है।

यदि बात करें हार्बिन इंजिनीयरिंग यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए एक बयान की तो उसके अनुसार, “हमें ये जानकारी देते हुए बेहद दुःख हो रहा है कि प्रोफेसर झांग झिजीआन 17 जून की सुबह 9 बजके 34 मिनट पर एक बिल्डिंग से नीचे गिर गए, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई। हम उनकी इस अकस्मात मृत्यु पर गहरा शोक जताते हैं और इस दुःख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।”

LIVE TV