चीन के अस्पतालों में 2016 में 1.85 करोड़ बच्चे जन्मे

चीन केबीजिंग| चीन के अस्पतालों में पिछले वर्ष कुल 1.85 करोड़ बच्चे पैदा हुए। वर्ष 2015 की तुलना में यह संख्या 11.5 प्रतिशत अधिक है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयोग की ओर से रविवार को जारी एक दस्तावेज के अनुसार, नवजातों में 45 प्रतिशत से अधिक अपने परिवार में पहला बच्चा नहीं थे।

यह भी पढ़ें: जेएनयू छात्र नजीब की गुमशुदगी मामले में महाराजगंज का शमीम गिरफ्तार

आयोग के अनुसार, चीन की दशक पुरानी एक बच्चे की नीति की समाप्ति के प्रथम वर्ष 2016 में नवजातों की आबादी वर्ष 2000 से अब तक की सर्वाधिक है।

यही नहीं, जच्चा-बच्चा मृत्यु दर और पांच वर्ष तक के बच्चों की मृत्य दर में भी पिछले वर्ष गिरावट आई है।

LIVE TV