चीन की सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना का काम शुरू

Hydropower-Project_5725df7025c4cएजेंसी/ बीजिंग : चीन ने तिब्बत में अपनी सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना का काम शुरू कर दिया. इस परियोजना पर करीब तीन अरब अमेरिकी डालर की लागत आयेगी. आधिकारिक मीडिया के अनुसार इस सुवालोंग पन बिजली परियोजना का निर्माण तिब्बत की मेंग्कम काउंटी और सिचुआन प्रांत की काउंटी के संधि स्थल पर किया जा रहा है.

यहाँ से पूर्वी क्षेत्र के आर्थिक रूप से संपन्न क्षेत्रों में बिलजी की आपूर्ति की जाएगी. परियोजना की डिजाइन क्षमता 1.2 गीगा वाट है.

2021 में परियोजना का कम पूरा होने पर हर साल 5400 गीगा वाट घंटे बिजली उत्पादन किया जा सकेगा. यह तिब्बत की सबसे बड़ी पन बिजली परियोजना है.

LIVE TV