चीन का गेमिंग बाजार 30 फीसदी बढ़ा

चीन के गेमिंगशंघाई । चीन के गेमिंग मार्केट में साल 2016 की पहली छमाही में पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और बिक्री राजस्व 78.8 अरब युआन (11.8 अरब डॉलर) तक पहुंच गया है। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।  शंघाई में चाइना डिजिटल इंटरटेनमेंट एक्सपो एंड कांफ्रेंस में जारी चाइना गेमिंग इंडस्ट्री रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल गेम बाजार में सबसे तेज बढ़ोतरी देखी गई है और बिक्री 79 फीसदी बढ़कर 37.5 अरब युआन हो गया है।

48.9 करोड़ गेम प्लेयर

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 48.9 करोड़ गेम प्लेयर हैं। स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस, पब्लिकेशन, रेडियो, फिल्म एंड टेलीविजन के उप प्रमुख सुन शौशान ने कहा कि नई प्रौद्योगिकी तथा अच्छे आईपी की बदौलत गेमिंग क्षेत्र साहित्य, फिल्म एंड एनिमेशन सहित अन्य क्षेत्रों के साथ जुड़ना शुरू करेगा।

LIVE TV