चीन-पाकिस्तान के पैर तले खिसकी जमीन, सिर के ऊपर से मोदी निकालेंगे रास्ता

चीन और पाकिस्तानअमृतसर। पंजाब के अमृतसर में आयोजित हार्ट ऑफ एशिया कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ हमें एकजुटता दिखानी होगी। हम सिर्फ उनके खिलाफ नहीं, जो आतंकवाद फैला रहे, बल्कि उनके खिलाफ भी हैं, जो आतंक को पाल रहे हैं।’ इस मौके पर पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान के इकोनॉमिक कॉरिडोर पर तगड़ा जवाब दिया। पीएम मोदी ने दोनों देशों का नाम लिए बिना कहा कि भारत और अफगानिस्तान मिलकर एयर ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर बनाएंगे। इसके जरिए दोनों देशों के बीच सीधा व्यापार होगा।

चीन और पाकिस्तान को नया झटका

माना जा रहा है कि मोदी का यह जवाब चीन और पाकिस्तान के इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) पर है। दोनों देशों ने हाल में ही सीपीईसी के जरिए व्यापार शुरू किया है। इसके लिए ग्वादर बंदरगाह का इस्तेमाल किया जा रहा है।

खबरें थीं कि चीन और पाकिस्तान के इस व्यापारिक रिश्ते से एशिया ही भारत पिछड़ जाएगा और पाकिस्तान काफी आगे निकल जाएगा। लेकिन पीएम मोदी के नए ऐलान से पाकिस्तान के पैरों तले जमीन खिसक सकती है।

अफगानिस्तान का साथ नहीं छोड़ेगा भारत

काफ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि शांति के मार्ग पर बढ़ने को तत्पर अफगानिस्तान अकेला नहीं, भारत उसके साथ है। उन्होंने अफगानिस्तान के विकास को बढ़ावा की प्रतिबद्धता भी दोहराई। पीएम ने कहा कि बीते दिनों हेरात में भारत के सहयोग से बने सलमा बांध के जरिए अफगानिस्तान का आर्थिक विकास भी हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र का समर्थक है। अफगानिस्तान में भारत की ओर से बनाई जा रही संसद की बिल्डिंग इसका प्रतीक है।

और क्या कहा पीएम मोदी ने :

सभी देशों का अमृतसर में स्वागत, ये शांति का शहर है। अमृतसर वीरों की भूमि है। अमृतसर का अफगानिस्तान का पुराना रिश्ता है। अफगानिस्तान की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है। अफगानिस्तान से हमारे करीबी रिश्ते हैं।

हमारे शब्द और काम अफगानिस्तान के निर्माण, इसे मजबूत करने और सुरक्षित करने पर है जो उसे बाहरी शक्तियों से है।

हमें आतंकवाद से निपटने के लिए मजबूती दिखानी होगी। आतंक के उन सभी नेटवर्क को ध्वस्त करना होगा, जो खून बहाते हैं और डर फैलाते हैं।

काबुल में पार्लियामेंट बिल्डिंग हमारी अफगानिस्तान के लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्धता को दिखाती है।

आतंकवाद के खिलाफ चुप रहना इसे और आतंक के आकाओं को बढ़ावा देता है। हमें मिलकर इससे लड़ना होगा।

LIVE TV