बढ़ सकतीं है भारत की मुश्किलें, चीन और पाकिस्तान की सेनाओं ने मिलाए हाथ

flag_570a05a505de8एजेन्सी/बीजिंग : चीन और पाकिस्तान शनिवार से पाकिस्तान में संयुक्त वायुसेना अभ्यास कर रहे हैं. चीन की सेना के प्रवक्ता शेन जिन्के ने शनिवार को बताया कि दोनों देशों के बीच इस तरह का यह पांचवां सैन्याभ्यास शाहीन (ईगल)-5 9 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा.

आप को बता दें कि ‘शाहीन-4’ का आयोजन पिछले साल चीन में हुआ था. इसमें लड़ाकू विमान, लड़ाकू बम वर्षक और वायुजनित पूर्व चेतावनी एवं नियंत्रण विमानों ने भाग लिया था.

शेन ने कहा कि चीनी वायुसेना बाकी विश्व के साथ भी आदान-प्रदान और सहयोग बढ़ाने की इच्छुक है. और वह मौजूदा चुनौतियों का सामना करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलकर काम करना चाहती है.

LIVE TV