चीनी रेल निर्माता ने भारत में शुरू किया उत्पादन

चीनी रेल निर्माताबीजिंग| चीनी रेल निर्माता कंपनी सीआरआरसी कारपोरेशन लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि कंपनी ने संयुक्त उद्यम के रूप में भारत में स्थापित पहले कारखाने में उत्पादन कार्य शुरू कर दिया है। समाचार के अनुसार, चीनी रेल निर्माता का दुनिया के अग्रणी रेल नेटवर्क वाले इलाके दक्षिण एशिया में यह पहला संयंत्र है।

चीनी कंपनी ने सीआरआरसी पॉयनियर (इंडिया) इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड के नाम से संयुक्त उद्यम के रूप में हरियाणा के बावल जिले में यह संयंत्र स्थापित किया है। परियोजना पर कुल 6.34 करोड़ डॉलर का निवेश हुआ है, जिसमें चीनी कंपनी की 51 फीसदी हिस्सेदारी है।

इस संयंत्र में रेल डीजल इंजनों की मरम्मत होगी और नए इंजन भी निर्मित किए जाएंगे। इसके अलावा यह भारतीय रेलवे को प्रौद्योगिकीय मदद भी उपलब्ध कराएगा तथा तेल के कुओं की खुदाई में इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन की आपूर्ति करेगा, पवन ऊर्जा उत्पादन एवं खनन के उपकरणों का देश में ही उत्पादन भी करेगा।

सीआरआरसी के उपाध्यक्ष यू वेइपिंग ने कहा कि इस नए संयंत्र के कारण देश में रोजगार का सृजन होगा और राजस्व में वृद्धि होगी तथा स्थानीय लोगों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह औद्योगिकी क्षमता में समन्वय और स्थानीय उपकरणों के निर्माण को बढ़ावा देगा।

LIVE TV