चीनी मिल को कैबिनेट मंत्री ने कही ये बात, भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने…

Riport- NAFEES

अमरोह – पूरे प्रदेश के अमरोहा नगर में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने चीनी मिल मालिकों को दिए जाने वाले बैंकों के लोन और होमगार्ड मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम हर हाल में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने का काम करेंगे।

बता दें कि कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि यह पहली सरकार है बीजेपी की जो कमजोर चीनी मिल मालिकों को बैंकों से कर्ज दिला कर किसानों का गन्ना बकाया भुगतान बना काम कर रही है।

इसके अलावा जो बैंकों ने उन्हें लोन दे रहीं हैं उनको गारंटी भी दे रही है कि अगर आपका लोन चीनी मिलों ने ना छुपाया तो उसको सरकार चुका है कि उन्होंने कहा कि इससे किसानों को उनका बकाया भुगतान मिल जाएगा और किसानों को फायदा ही फायदा होगा ।।

होमगार्ड वेतन घोटाले को लेकर कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने कहा है किजो भी दोषी होगा उस को बख्शा नहीं जाएगा यह सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस है 4 सितंबर को मैंने बैठक ली थी उसमें मैंने कहा थाकी पुष्टि होने के बाद ही भुगतान किया जाए उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ लोगों का बाकी है।

श्रमेव जयते ! जीवन यापन करना हुआ मुश्किल , गाजियाबाद के मजदूरों का दर्द…

जिसका अभी ऑडिट चल रहा है और हम लोग हर हाल में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे कुछ जेल जा चुके हैं और कुछ अवसर जो भी इस मामले में दोषी होंगे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा

LIVE TV