चिली फुटबाल के मार्सेलो ने कहा- ‘नए कोच का आना दुखद नहीं’

कोचसेंटियागो: चिली फुटबाल टीम के मिडफील्डर मार्सेलो डिएज ने कहा है कि जॉर्ज साम्पोली की जगह नए कोच एंटोनी पिज्जी का आना दुखद नहीं है।

चिली फुटबाल टीम के लिए अच्छी बात

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मार्सेलो ने यह बात बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कही। मार्सेलो ने कहा, “यह काफी अच्छा है। पिज्जी का हमारे क्लबों में आकर हर किसी से मुलाकात करना अच्छी बात है। इससे हमें आत्मविश्वास मिला है।”

दोनों कोचों के बीच तुलना करने पर उन्होंने कहा, “दोनों का अपना अलग तरीका, राणनीति, काम करने का अलग अंदाज है। लेकिन साम्पोली की जगह पिज्जी का आना बुरी बात नहीं है।”

स्पेन के फुटबाल क्लब वालेंसिया और अर्जेटीना के फुटबाल क्लब सान लोरेंजो के कोच रह चुके पिज्जी ने साम्पोली की जगह चिली की फुटबाल टीम का कोच पद संभाला है। साम्पोली ने घरेलू फुटबाल में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अपने पद से इस्तीफा दिया है।

LIVE TV