चिली के वलेनार में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल में 6.8 मापी गई तीव्रत

चिली में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 और 23 किमी गहराई में मापी गई है। बता दें  कि भूकंप का केंद्र चिली में वलेनार था। फिलहाल, किसी तरह के कोई नुकसान की जानकारी नहीं  है।

मई में भी भूकंप के झटकों से दहल उठा था चिली

बता दें कि इससे पहले भी चिले में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसी साल मई में  चिली में ला सरेना से 38 किलोमीटर दूर पश्चिमोत्तर में भूकंप के मध्यम दर्जे के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इसकी तीव्रता इतनी नहीं थी।

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र 29.6191 डिग्री दक्षिण अक्षांश तथा 71.4779 डिग्री देशांतर पर जमीन की सतह से 61.89 किलोमीटर की गहराई में था

LIVE TV