चित्रकूट में जोर शोर से चल रहा है सोमवती अमावस्या मेला, 10 से 15 लाख श्रद्धालुओं का लगा जमावड़ा

Report – Vinod Kumar/Chitrakoot

प्रभु राम की तपोभूमि धार्मिक नगरी चित्रकूट में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है। आज 10 से 15 लाख श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा है। श्रद्धालु मंदाकिनी स्नान कर कामदगिरी की परिक्रमा कर पुण्यलाभ ले रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के पीने के पानी और सुरक्षा के भी इंतजाम किए हैं।

अमावस्या मेला

ऐसे तो वर्ष की प्रत्येक अमावस्या में लाखों श्रद्धालुओं चित्रकूट आते है किन्तु सोमवती अमावस्या का यहां विशेष महत्व है।

ऐसी मान्यता है कि सोमवती अमावस्या में देवताओं ने परिक्रमा की थी और तभी से जनमानस की यह श्रद्धा है और सोमवती अमावस्या लाखो की संख्या में श्रद्धालु आकर अपनी मनोकामनए पूर्ण करते है।

पति की लम्बी आयु के लिए महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा, गर्मी पर भारी पड़ी आस्था

शासन प्रशासन ने श्रद्धालुओं के पीने की पानी और ठहरने की व्यवस्था भी की है।

कामदगिरि पर्वत के दर्शन मात्र से मनोकामना पूर्ण होती है तभी तो लाखों की संख्या में प्रत्येक माह की अमावस्या में श्रद्धालु आते है और कामदगिरि की परिक्रमा कर पुण्यलाभ लेते है।

LIVE TV