चिकित्सा अधिकारी बनने के लिए पास करनी पड़ेगी ये परीक्षा

शिमला। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा कॉलेजों में वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से अनुबंध आधार पर चिकित्सा अधिकारियों के पदों को भरा जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं के एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा विभाग के प्रवक्ता ने यहां सूचित किया कि यह साक्षात्कार टांडा के राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, आईजीएमसी शिमला और सोलन जिले के कुम्हारहट्टी स्थित महर्षि मरक डेश्वर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के उन एमबीबीएस इंटर्न के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनकी इंटर्नशिप 31 दिसम्बर, 2018 को पूरी हो रही है।

केसी राव में है देश का प्रधानमंत्री बनने की क्षमताः असदुद्दीन ओवैसी

प्रवक्ता ने बताया कि टांडा मेडिकल कॉलेज में साक्षात्कार 14 दिसम्बर, आईजीएमसी शिमला में 17 दिसम्बर और कुम्हारहट्टी मेडिकल कॉलेज में 29 दिसम्बर को सुबह 11.00 बजे से दोपहर दो बजे तक चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।

LIVE TV