चाहते हुए भी मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाए इन दो राज्यों के CM

आंध्र प्रदेश के सीएम वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल नहीं हो पाए। दरअसल उनके विशेष विमान को सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में उतरने की मंजूरी नहीं मिली।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को पद की शपथ ली। इसमें तेलंगाना के  मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।

रेड्डी

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दोनों मुख्यमंत्रियों की विजयवाड़ा से एक विशेष विमान से दिल्ली आने की योजना थी।

लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचना दी गई कि दोपहर 3:30 के बाद शपथ समारोह में शामिल होने के लिए दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों के आवागमन के कारण दिल्ली में उनके विशेष विमान को उतरने की मंजूरी नहीं दी गई। इसके बाद दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने अपना दिल्ली का दौरा रद्द कर हैदराबाद लौट गए।

अपनी पसंद की वजह से मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो पाए अपना दल और जदयू

नाराज शरद पवार नहीं हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार नहीं पहुंचे। एनसीपी ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत पवार को उचित सीट न मिलने के कारण उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत नहीं की। शरद पवार को पांचवीं दीर्घा में सीट आवंटन की गई थी। इस मामले पर एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने दुख जताते हुए कहा कि, चाहे यह जानबूझकर किया गया हो या फिर गलती से हो गया हो, यह ठीक नहीं है, पवार राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेता हैं। इसके साथ ही वह केंद्रीय मंत्री रहने के साथ ही महाराष्ट्र के सीएम भी रह चुके हैं।

LIVE TV