चार छक्के खाने वाले सदमे में आये इंग्लैंड के स्टोक्स

stoks_57034c01e03acएजेन्सी/वर्ल्ड टी-20 के फाइनल मुकाबले में आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज के कालरेस ब्रेथवेट के हाथो लगातार चार गेंदों पर चार छक्के खाने वाले इंगलैंड के फ़ास्ट बॉलर बेन स्टोक्स बुरी तरह टूट चुके है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि आखिरी ओवर में चार छक्के जड़ने से ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टूट चुके हैं. बता दे कि खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनो कि ज़रूरत थी. इंग्लैंड कि तरफ से तेज़ गेंदबाज़ बेन स्टोक्स बॉलिंग कर रहे थे और उनके सामने थे वेस्टइंडीज के ब्रेथवेट. ब्रेथवेट ने स्टोक्स कि पहली चार गेंदों पर चार छक्के लगाकर इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली. जिसके बाद स्टोक्स मैदान पर बेहद निराश दिखे और अपना सिर पकड़कर मैदान पर बैठ गए. जब मॉर्गन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा , मेरे नजरिये से यह काफी सामान्य है. उसे टूटना ही था. अगले कुछ दिनों तक इसका असर दिखेगा. लेकिन हम पीड़ा को बांटते हैं, हम सफलता को साझा करते हैं. आप कह सकते हैं कि आप उसके साथ हैं लेकिन संभवत: वह इसे नहीं सुन रहा. मोर्गन ने कहा कि क्रिकेट क्रूर खेल है और वेस्टइंडीज की पारी में अधिकांश समय मैच पर नियंत्रण बनाए रखने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

LIVE TV