चार चरण के मतदान के बाद देश में पांचवे चरण के मतदान की तैयारियां हुई तेज

चार चरणों के चुनाव के बाद देश की 70 फीसदी लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। अब पांचवे चरण के चुनाव में महज तीन दिन शेष रह गए हैं। छह मई को होने वाले मतदान से पहले राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, महागठबंधन, सपा-बसपा गठबंधन समेत हर छोटे बड़े दल जनसभाओं और जनसंपर्क कार्यक्रम में लगे हैं। आपको दिनभर की चुनावी हलचल की हर अहम जानकारी यहां मिलेगी।

चार चरण

03 मई: दिनभर की चुनावी हलचल का अपडेट– 

-पी चिदंबरम के बेटे और लोकसभा उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम के विदेश जा सकने की अर्जी पर, सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा।

तेजप्रताप यादव ने बिहार के जहानाबाद में कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव एक दिन दर्जन भर रैली और जनसभाएं कर लेते थे, लेकिन आज कल के नेता दो-चार जनसभा में ही बम बोल जाते हैं/ थक जाते हैं।

election

-पूर्वी तटों पर शुरू हुए चक्रवाती तूफान फैनी का असर पश्चिम बंगाल में भी पड़ रहा है। इस वजह से आज और कल होने वाली ममता बनर्जी का चुनावी रैलियां रद्द कर दी गई हैं।

चुनाव आयोग की नोटिस के बाद योगी आदित्यनाथ को आज अपना जवाब दाखिल करना है। उन पर आरोप है कि 19 अप्रैल को संभल में चुनावी रैली के दौरान उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार को बाबर की औलाद कह दिया था, जिसको लेकर गुरुवार को आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान दौरे पर हैं। वह राजस्थान के धौलपुर, सीकर और बीकानेर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

-सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि हिंसा होने पर धर्म को आधार नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा, रामायण और महाभारत में भी हिंसा और युद्ध हुए थे, लेकिन आज दावा किया जा रहा है कि हिंदू हिंसक नहीं हो सकते।

LIVE TV