विधायक की डांट से रोने वाली आईपीएस ने FB पर निकाली भड़ास

चारू निगमलखनऊ| यूपी के गोरखपुर में तैनात लेडी आईपीएस चारू निगम उस वक़्त फफक के रोने लगीं जब उन पर ग़लत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एक बीजेपी विधायक ने उन्हें सरेआम फटकार लगाई। चारू निगम ने इस वाकये के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बात कही। उन्होंने सोमवार की सुबह एक पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरे आंसुओं को मेरी कमज़ोरी न समझना, कठोरता से नहीं कोमलता से अश्क झलक गये। महिला अधिकारी हूँ तुम्हारा गुरूर न देख पायेगा, सच्चाई में है ज़ोर इतना अपना रंग दिखलाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों से कहा कि मेरी ट्रेनिंग मुझे कमजोर होना नहीं सिखाती। उन्होंने लिखा कि जब वरिष्ठ अधिकारी ने उनका समर्थन किया तो वह भावुक हो उठी थीं।

विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल का आरोप था कि आईपीएस ने कच्ची शराब के विरोध में प्रदर्शन करने वाली महिलाओं पर लाठीचार्ज कराया। उनमें एक प्रेग्नेंट लेडी और बच्चों को भी चोटे आई हैं। इससे पहले उन महिलाओं की कच्ची शराब के ठेके बंद कराने की मांग को लेकर पुलिस से झड़प हुई, इसमें चले लाठी-डंडो में सीओ गोरखनाथ चारू निगम को चोटें आईं हैं।

ये मामला चिलुआताल थाना क्षेत्र के कोइलहवा गांव का है। यहां लोग कच्ची शराब के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान सड़क जाम खुलवाने के लिए सीओ गोरखनाथ चारू निगम और ग्रामीणों में झड़प हो गई। जिसमे ग्रामीणों ने पुलिस पर सड़क जाम खुलवाने के विराध में डंडे और पत्थर बरसा दिए। जिसमें चारू निगम को चोटें आई हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

ग्रामीणों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी विधायक राधामोहन दास अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर फिर से सड़क पर जाम कर दिया। उन्होंने ग्रामीणों को छोड़ने पर ही जाम खोलने की बात कही।

बीजेपी विधायक का आरोप है कि चारू निगम ने जानबूझ कर ग्रामीणों पर लाठी चार्ज करा दिया। इससे कई महिलाओं और बच्चों को चोटें आई हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

LIVE TV