प्रशासन ने चारागाह से काटे गए पेड़ों पर कोई कार्रवाई नहीं की तो, ग्रामीण बैठेंगे धरने पर

DSCF3176_5712d63e85ed0एजेंसी/अमरपुरा: जोहड़ी में लोगों ने निजी हित के लिए हरियाली पर कुठाराघात करते हुए जीसीबी की सहायता से चार पेड़ों को उजाड़ दिया। ग्राम अमरपुरा के पिल्या की जोहड़ी के दुर्गा माता, शिव पंचायत, वीर हनुमान मंदिर परिसर में शुक्रवार देर शाम को अज्ञात लोगों ने अवैध रूप से चार हरे पेड़ों को काटकर अवैध रास्ता निकाल लिया।

यहां पर एक बड़ा मंदिर है। इसमें मां दुर्गा, शिव विग्रहों की पंचायत, हनुमान मंदिर आदि होने के कारण रोज सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में दर्शनों के लिए आते हैं। पटवारी रतनलाल मीणा ने बताया कि मौके से तीन पेड़ काटे गए है। उन्होंने पेड़ों को जब्त कर लिया है। अब छुट्टी होने के कारण सोमवार को रिपोर्ट पेश की जाएगी

श्रद्धालुओं के लिए करीब 200 पेड़ लगे हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यदि प्रशासन ने चारागाह से अवैध रूप से काटे गए पेड़ों पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीण धरने पर बैठेंगे। इसी बात को लेकर सरपंच मीरादेवी जीतरवाल ने बताया कि उन्हें जोहड़ी में से पेड़ काटे जाने के मामले की जानकारी नहीं है। ग्राम पंचायत द्वारा कोई पेड़ नहीं कटवाए गए है। मामले की जानकारी की जाएगी।

LIVE TV