चाचा नेहरू अस्पताल में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

गीता कालोनी स्थित चाचा नेहरू अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड में बृहस्पतिवार शाम आग लग गई। पहली मंजिल पर धुआं फैलने के कारण चारों ओर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में मरीजों को दूसरी मंजिलों के वार्डों में शिफ्ट किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं। करीब आधा घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्वाइन फ्लू वार्ड में कुछ बैड और सामान जला है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वार्ड में बने बिजली के बोर्ड में स्पार्किंग के कारण आग लगी।

चाचा नेहरू अस्पताल

सातवें चरण में सबसे ज्यादा आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी मैदान में उतरे, क्या इस बात का पड़ेगा कोई फर्क!
मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वार्ड के अंदर बिजली के बोर्ड से निकली चिंगारी से कुछ सामान में आग लगी थी, जिसके बाद एक बैड उसकी चपेट में आया और बाद में आग फैल गई। शुरूआत में अस्पताल प्रशासन ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। गीता कालोनी थाना पुलिस सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

LIVE TV