टेक्नोलॉजी क्षेत्र में चीन ने पेश की नई मिसाल, एकसाथ लांच किए 119 ड्रोन

चाइना इलेक्ट्रॉनिक्सबीजिंग। चीन ने 67 ड्रोन लॉन्च करने के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 119 ड्रोनों का एक समूह लॉन्च किया है। चाइना इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉर्पोरेशन (सीईटीसी) के अनुसार, 119 ड्रोनों ने कैटपुल्ट (वस्तु को दूर फेंकने का एक उपकरण) की सहायता से उड़ान भरी।

यह भी पढ़े :-चीन के राष्‍ट्रपति ने उतार दी नवाज शरीफ की इज्‍जत, PM मोदी से मिले और बताया पाक का जुर्म

‘स्वार्म इंटेलिजेंस’ को मानवरहित प्रणालियों की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मानव रहित प्रणालियों के भविष्य के मूल के रूप में माना जाता है।

यह भी पढ़े :-स्वास्थ्य मंत्री का फरमान, हर लड़की को देना होगा ‘वर्जिनिटी टेस्ट’

सीईटीसी के एक इंजीनियर झाओ यांजी ने कहा कि 1917 से ड्रोनों के आविष्कार के बाद इंटेलिजेंट्स स्वार्म युद्ध के नियमों को बदलने का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं।

LIVE TV