चलती ट्रेन में मिली संदिग्ध अवस्था में महिला की लाश, मचा हड़कंप !

रिपोर्ट – गोपाल चतुर्वेदी

राजस्थान : चित्तौड़गढ़ में मंगलवार तड़के दिल्ली सराययोल्ला से इंदौर जा रही एक साप्ताहिक ट्रेन के एसी कोच में टॉयलेट के अंदर एक महिला के संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई |

जिसकी सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस काफी देर बाद चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जिससे एक बार फिर ट्रेनों में यात्रियों के लिए सुरक्षा की बड़ी खामी उजागर हुई है |

जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के करीब 3:00 बजे दिल्ली सराययोल्ला से चलकर इंदौर जा रही एक साप्ताहिक ट्रेन के एसी कोच में टॉयलेट में एक महिला का संदिग्ध अवस्था में एक महिला अंजू पत्नी जितेंद्र यादव आयु 28 वर्ष निवासी अलवर का शव मिलने के कारण सनसनी फैल गई |

मृतिका के पति द्वारा चित्तौड़गढ़ जंक्शन से 3 किलोमीटर दूर चेन पुलिंग करके इसकी सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी गई लेकिन सूचना के 1 घंटे के बाद तक जीआरपी थाना पुलिस चित्तौड़गढ़ जंक्शन पर मृतिका के परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे और तो और 1 घंटे तक एंबुलेंस की व्यवस्था भी नहीं होने के कारण परिजनों में काफी रोष व्याप्त है |

पति पत्नी में हुआ झगड़ा, युवक ने खुद को मार ली गोली !

इधर मृत्तिका अंजू के पति ने बताया कि स्वयं जितेंद्र अपनी पत्नी अंजू और 2 वर्षीय बेटे के साथ अलवर से सूरज जा रहे थे रात्रि को लगभग 2:00 बजे जब सीट पर उनके 2 वर्षीय बालक के रोने की आवाज आई तो पत्नी अंजू को सीट पर नहीं पाकर खोजबीन शुरू की |

तो देखा कि टॉयलेट के अंदर अंजू की लाश पड़ी हुई थी इस पर जब उन्होंने चेन पुलिंग की तो एसी कोच के टीसी डब्बे से नदारद पाए गए जबकि इंजन से ड्राइवर कोच में आ गए |

इसके अलावा पूरे डब्बे में एक भी जीआरपी का जवान और अटेंडर नहीं था इधर अंजू के पति जितेंद्र ने अंजू के साथ लूट व हत्या का अंदेशा जताया है | वहीं जीआरपीएफ थाना पुलिस ने मृतिका अंजू के पति जितेंद्र यादव की रिपोर्ट के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी है

 

LIVE TV