लो जी…अब आ गया चर्बी वाला नोट, शाकाहारियों में मच गई खलबली

चर्बी वाला नोटयूरोप। ब्रिटेन में शुरू किए गए पांच पाउंड के नए नोट के बहुत से लोग कायल हो गए हैं। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह पांच पाउंड का नोट चर्बी वाला नोट है। सितंबर में शुरू किए गए इस नोट की खास बात यह है कि यह नोट मजबूत है, फटता नहीं है। आप इस वाशिंग मशीन में धुल देंगे फिर भी यह नोट सुरक्षित बच जाएगा। लेकिन ये नोट काफी चिकना है क्योंकि इसे बनाने के लिए जिस प्लास्टिक पॉलीमर (कई अणुओं से मिलकर बनने वाल कार्बनिक यौगिक) का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कुछ अंश चर्बी के हैं, जो कि जानवरों से मिलता है।

वहीं, कुछ ऐसे शाकाहारी लोग भी हैं, जो कि इस जानकारी से नाखुश हैं। पारंपरिक तौर पर ये चर्बी गाय-भैंस, बकरा, सुअर के मांस से कसाई घर में या बाद में खाद्य उत्पादन की प्रक्रिया में तैयार की जाती है। इस जानकारी के सामने आने के बाद वीगन और शाकाहारी लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी और चिंता जाहिर की है।

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने एक बयान जारी कर कहा, ‘हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि जिस पॉलिमर से इसे तैयार किया जाता है उसमें चर्बी के कुछ अंश हैं।’ लेकिन, बैंक ने अब तक नोट बनाने के किसी नए तरीके पर विचार नहीं किया है। इस बात से यह साफ है कि यह चर्बी वाला नोट ही है जिसे लेकर शाकाहारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

कौन हैं वीगन?

वीगन वो लोग हैं जो किसी भी तरह के पशु उत्पाद से परहेज करते हैं, जिसमें दूध, दही भी शामिल है। सोशल मीडिया पर 40 हजार से भी ज्यादा लोगों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर कर इस नोट को बनाने की सामग्री बदलने की मांग की है।

इस याचिका में कहा गया है, ‘हम मांग करते हैं कि आप उस मुद्रा के उत्पादन में पशु उत्पाद का इस्तेमाल रोकें, जिसे हमें इस्तेमाल करना होता है।’ ट्विटर पर गुस्साए वेगन और शाकाहारियों का कहना है कि ये ठीक नहीं और घिनौना है। वो सवाल पूछ रहे हैं कि क्या उनके अधिकारों का ख्याल रखा गया है। हालांकि, कुछ लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी ली है और सलाह दी है कि ब्रिटेन की मुद्रा में सूअर के मांस के आचार की खुशबू होनी चाहिए।

वो अटकलें लगा रहे हैं कि पांच पाउंड के नए नोट में कितनी कैलोरी है और आहत शाकाहारियों को अपने अनचाहे नोटों से छुटकारा दिलाने की पेशकश की है। कुछ ब्रितानी हिंदू नेताओं का कहना है कि वो मंदिरों में इस नोट को प्रतिबंधित किए जाने पर विचार करेंगे।

LIVE TV