11 महीनों से इस गांव में नहीं पहुंची बिजली, प्रशासन के सभी दाव फेल

रिपोर्ट – गोपेश्वर पुष्कर सिंह नेगी

चमोली। चमोली जिले के निज़्मुला घाटी में लगभग डेढ़ महीने से बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण निज़्मुला घाटी के लगभग 11 गॉंव आज भी अंधेरे में रात काटने को मजबूर हैं।

चमोली

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार समन्धित विभाग व प्रशासन से लिखित व मौखिक में छेत्र में बिजली की समस्या को अधिकारियों के समक्ष भी रखी, मगर डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक छेत्र में बिजली भल न हो सकी। बिजली न होने के कारण छेत्रीय जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में विभाग की इस लचरता पर भारी आक्रोश है।
अभियंता अधिकारी से पूछने पर अधिकारी ने बताया कि पिछली बर्फबारी में छेत्र की अधिकतम लाइने ध्वस्त हो गई थी, जिस पर काम चल रहा है, सम्भवतः 4 से5 दिन के अन्दर बिजली बहाल कर दी जाएगी।

LIVE TV