चमत्कार से कम नहीं ये ख़ास जेल, घर में ही बनाएं और दुनिया पर छा जाएं

आजकल के इस दौर में अनियमित खान-पान और प्रदूषण हर किसी की त्वचा पर बुरा असर डाल रहा है. महिलाएं ही नहीं मर्द भी त्वचा की दिक्कतों से जूझ रहे हैं. लोग स्किन के कलर को लेकर काफी परेशान रहते हैं. इसके लिए लोग महंगी-महंगी दवाइयां लेते हैं और फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता.

अनियमित खान-पान

ये ऐसी दिक्कत है जिसमें अंग्रेजी दवाइयां बहुत ही कम असरदार होती हैं. लेकिन एक चीज ऐसी है जो आपकी इस समस्या को हमेशा के लिए दूर कर सकती है. ये है एलोवेरा जेल. इसके प्रयोग से आप निश्चित रूप से इस समस्या से निजात पा लेंगे.

एलोवेरा जेल बनाने की विधि

  1. एलोवेरा जेल ज्यादा दिन तक नहीं चलती है, इसलिए इसे एक बार में ज्यादा मात्रा में न बनाएं.
  2. एक या दो काफी बड़ी पत्तियों को काटकर आप करीब आधे से एक प्याला जेल तैयार कर सकते हैं.
  3. यदि आपका पौधा तरुण होता है तब आप इसे आप एक बार में अधिक न काटें.
  4. बाहर की सभी पत्तियाँ काटने से आपका पौधा खराब हो सकता है.
  5. अगर आपकी पत्तियाँ बड़ी है, तो छिलने से पहले उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
  6. छीलकर छिलके को हटाते जाएं ताकि वह आपके जेल में न मिक्स हो जाएं.
  7. इस गूदे को थोड़ा सा पानी मिलकर जूस की तरह बना लें.
  8. आप जेल को एक साफ जार में रख सकते हैं.

चेहरे पर लगाने की विधि

  1. इस जेल को अच्छे से मिक्स करें और किसी ब्रश की सहायता से इसे अपने चेहरे पर लगायें.
  2. एक घंटे के बाद जब यह सूख जाए तब अपने चेहरे को ठंडे पानी के साथ धो लें. साफ़ कपडे से अपना चेहरा साफ़ कर लें.
  3. 15 दिन ऐसा करने से आपको बहुत बड़ा फायदा मिलेगा.
LIVE TV