वायरल : जब चप्पल बनवाने के लिए स्मृति ने दिए 10 के बदले 100 रुपए

चप्पल बनवाने के लिएकोयंबटूर। नोटबंदी के समय में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने अपने चप्पल बनवाने के लिए मोची को 100 रुपए दिए, जबकि मोची उनसे केवल 10 रुपए ही मांग रहा था। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री इरानी ईशा फाउंडेशन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने गईं थी। एयरपोर्ट पर उनकी चप्पल का पट्टा निकल गया। स्मृति उसे ठीक करवाने के लिए किसी मोची को ढूंढ रही थीं, तभी रास्ते में उन्होंने एक मोची को देखा। इरानी के साथ तमिलनाडु बीजेपी महासचिव वनिता श्रीनिवासन गाड़ी से उतरीं और मोची के पास गईं। उन्होंने चप्पल मोची को दे दी और वहीं स्टूल पर बैंठ गईं।

मोची ने चप्पल बनाने के बाद इरानी से 10 रुपये मांगे। उन्होंने अपने वॉलेट से 100 का नोट निकाला और कहा, ‘चेंज वेंडा।’ वनिता ने उन्हें ऐसा कहने के लिए बोला था। इसका मतलब होता है, चेंज वापस नहीं चाहिए। इसके बाद मोची ने स्मृति के चप्पल पर कुछ और गांठें लगा दीं। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

LIVE TV