चने के दाम में 900 रु प्रति क्विंटल की आई मजबूती

Chickpeas_57121d60832b5एजेंसी/नई दिल्ली : भारतीय बाजार में चने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही यह भी बता दे कि पिछले 2 महीनों के दौरान चने की कीमतों में करीब 900 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त देखने को मिली है. साथ ही जानकारी में इस बात से भी अवगत करवा दे कि मार्च महीने के दौरान जहाँ एक तरफ बेमौसम बारिश देखने को मिली है तो वहीँ कई स्थानों पर ओले गिरने की बातें भी सामने आई है.

जिसके चने की क्वालिटी पर भी असर हुआ है. जानकारी में ही यह बात भी सामने आ रही है कि राजस्थान में वर्ष 2015-16 के दौरान चने का उत्पादन कम हुआ है जिस कारण कीमतों को अधिकता मिली है. इसके अलावा बाजार से यह बात सुनने को मिल रही है कि बेसन कंपनियों की तरफ से चने की मांग में बढ़ोतरी हुई है जिस कारण चने की मांग में बढ़ोतरी हुई है.

इसके चलते ही यह बात भी सामने आई है कि दिल्ली के हाजिर बाजार में चना 5,400 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुँचने में कामयाब हो गया है. लेकिन साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि आने वाले समय में चने की कीमत में बढ़ोतरी नहीं होना है.

LIVE TV