शिल्पा शेट्टी की तरह चक्रासन कर कुछ ही दिनों में पाएं फ्लैट टमी

अगर आप भी शिल्‍पा शेट्टी की तरह फ्लैट टमी चाहती हैं तो चक्रासन चक्रासन को रोजाना करें। आपको कुछ दिनों में ही बदलाव महसूस होने लगेगा।
शिल्पा शेट्टी की तरह चक्रासन कर कुछ ही दिनों में पाएं फ्लैट टमी
बॉलीवुड की एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी उन फेमस एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं जो अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा अलर्ट रहती हैं और इसकी जानकारी हमें उनका सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर लगता है जो फिटनेस से जुड़े कई वीडियोज और फोटोज से भरा है। शिल्‍पा का योग से पुराना नाता है। वह अपनी फिटनेस का राज योग को बताती हैं और खुद को फिट रखने के लिए रोजाना योग करती है।
शिल्‍पा खुद को फिट रखने के साथ-साथ दूसरों को भी हेल्‍दी और फिट रहने के टिप्‍स देती रहती हैं। हाल ही में उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंड में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह चक्रासन करती नजर आ रही हैं। अगर आप भी शिल्‍पा शेट्टी की तरह फ्लैट टमी चाहती हैं तो चक्रासन चक्रासन को रोजाना करें।
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर योगा करते हुए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में शिल्पा एक समुद्र के किनारे चक्रासन करती दिख रही है। वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा है कि ”जिंदगी अधिक आसान होगी जब आप पीछे की ओर किसी और के लिए नहीं बल्कि अपने लिए झुकेंगे।” इसके आगे शिल्पा ने आसन से जुड़ी और भी जानकारी दी है।”
चक्रासन करने के लिए जब आप पीछे की ओर मोड़ती हैं तो ये आपकी रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है जो आपको हेल्‍दी और जवां बनाए रखता है। ये मणिपुरका चक्र आपमें विश्‍वास, विचार की स्‍पष्‍टता, आत्‍म आश्‍वासन, ज्ञान और आनंद को खोलता है…अपने लिए पीछे की तरफ झुकें और दुनिया में आगे बढ़ें..सम्‍मान के साथ।” आइए वीडियो को देखकर इसे करने के सही तरीके के बारे में जानें।

चक्रासन करने के फायदे

  • अगर आप  बैली फैट से हैं परेशान तो चक्रासन से बढ़िया योगासन आपके लिए कोई ओर हो ही नहीं सकता है। इस आसन में इतनी क्षमता है कि यह आपके बैली फैट को कम करते हुए इसे फ्लैट कर देता है। अगर आप इस योग को एक हफ्ता लगातार करती हैं तो इसके अच्छे नतीजे सामने आने लगेंगे। इसके अलावा अगर आप मोटी कमर से परेशान हैं तो चक्रासन करें।
  • चक्रासन त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाता है। इस आसन को करने के लिए आप अपने सिर को नीचे लटकाते है तो ब्‍लड फ्लो ज्‍यादा हो जाता है जो आपके चेहरे के निखार आता है।
  • चक्रासन बुढ़ापे को रोकता है। जी हां कहा जाता है कि यह आसन करने से बुढ़ापा देर से आता है और आपके युवा अवस्था को बरकरार रखती है। आप यह भी कह सकती हैं कि आपके उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को यह योगाभ्यास धीमा कर देता है।

LIVE TV