आंध्र में ‘रोनू’ ने मचायी तबाही, अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफाननई दिल्ली| आंध्र प्रदेश में आये चक्रवाती तूफान रोनू ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। तेज हवा और भारी बारिश की वजह से प्रदेश की बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ा है।

चक्रवाती तूफान ‘रोनू’ ने रुलाया

बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी-मध्य भाग में बने गहरे दवाब के कारण ये तूफ़ान आया है| इस चक्रवाती तूफान ‘रोनू’ की वजह से आंध्र प्रदेश के नेलोर जिले में सबसे ज्यादा जान माल की क्षति हुई है| जबकि श्रीलंका के कई हिस्सों में साइक्लोन रोनू का कहर बरपा है।

इसकी वजह से तटीय इलाकों में बाढ़ सी आ गयी है। भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से बहुत नुकसान हुआ है। जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे टूट कर गिर गये हैं।

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश जारी कर दिए हैं| मौसम विभाग की मानें तो ओडिशा के कुछ भागों में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है|

सरकार ने प्रत्येक मंडल में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और दमकल विभाग के कर्मियों को राहत एवं बचाव अभियान पर लगाने का निर्देश भी जारी कर दिया है।

LIVE TV