नए नोटों ने किया कमाल, घूस ले रहे अफसर सहित तीन आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

घूस भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक घूस का मामला सामने आया है। जिसमें लोकायुक्त पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के एक अधिकारी और दो कर्मचारियों को मंगलवार को 25 हजार रुपये रिश्‍वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा मंडल में कार्यरत महिला कर्मचारी रोली श्रीवास्तव से कागजी काम में चूक होने पर एक लाख रुपये की मांग की गई थी। बाद में सौदा 25 हजार पर तय हुआ, श्रीवास्तव ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी करी है।

लोकायुक्त के अधिकारी के अनुसार, श्रीवास्तव की शिकायत के आधार पर मंगलवार को मंडल दफ्तर में क्षेत्रीय अधिकारी अशोक कैथवाल और दो अन्य कर्मचारियों को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। कहा जा रहा है कि यह रिश्वत नए नोट के रूप में ली जा रही थी।

रोली श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि उनसे एक चूक के चलते बोर्ड परीक्षा में 25 स्वाध्यायी छात्रों के नाम दर्ज हो गए थे, इस पर उन्हें निलंबित करने की धमकी दी। बाद में 25 हजार की मांग की गई।

LIVE TV