घूस लेते रंगो हाथ पकड़ा गया लघु सिंचाई विभाग का बड़े बाबू

  • download (14)एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने विकास भवन के नीचे स्थित कैंटीन पर प्रधापति से तीन हजार रुपये घूस लेते समय किया गिरफ्तार

मऊ। विकास भवन परिसर में स्थित लघु सिंचाई विभाग में बड़े बाबू पद पर तैनात अशोक कुमार को गुरुवार को एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम नेे विकास भवन के नीचे स्थित कैंटीन के पास तीन हजार रूपये घूस लेते हुए रंगो हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया । जहाँ पूछताछ करने के बाद भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला कोपागंज ब्लाक के धवरियासाथ ग्रामसभा में मनरेगा के तहत पोखरे की खुदाई पूरी करने के बाद उसकी बिल पास कराने को लेकर जब स्थानीय प्रधानपति प्रवीण कुमार देव ने लघु सिंचाई विभाग के बड़े बाबू अशोक कुमार के यहा पहुचे तो बिभाग के बड़े बाबू द्वारा तीन हजार रूपये घूस की मांग की गयी। जबकि मनरेगा के तहत पोखरे की खुदाई की लागत 5 लाख 73 हजार की थी।घूस देने के लिए प्रधान द्वारा चार दिन का समय लिया गया। प्रधान ने गोरखपुर एंटी करप्शन की टीम के क्षेत्राधिकारी शभाजीत त्रिपाठी को 2 मई को पत्र के माध्यम से घूसखोरी की जानकारी दी, जिस पर प्रभारी निरीक्षक शभाजीत ने अपनी टीम गठित कर गुरुवार को जनपद मऊ पहुच गए और सीडीओ कार्यालय से दो लोक सेवक गवाह लेने के बाद विकास भवन पहुच गए। जहां लघु सिंचाई विभाग के बड़े बाबू अशोक कुमार को प्रधानपति से तीन हजार रूपये घूस लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । छापेमारी के दौरान एएसआई मो.रफीक, शेषनाथ सिंह, चद्रभान मिश्रा, शेलेन्द्र राय रहे।

LIVE TV