किसान से घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल, रिपोर्ट दर्ज

घूसलखनऊ। इटौंजा क्षेत्र में भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने शुक्रवार को किसान से 10 हजार रुपये घूस ले रहे कानूनगो/लेखपाल चंद्रभूषण उर्फ पप्पू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित लेखपाल विमल किशोर ने अपने साथी चंद्रपाल को किसान की जमीन की पैमाइश कर पक्ष में रिपोर्ट देने के ऐवज में घूस की रकम वसूलने भेजा था। आरोपित कानूनगो व लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। लेखपाल विमल किशोर की तलाश की जा रही है।

इटौंजा के ग्राम महोना निवासी किसान बरकत अली के घर के पीछे अज्जन का खेत है। आरोप है कि अज्जन ने बरकत अली के घर से अपना रास्ता निकालने का प्रयास किया था। इस पर बरकत अली ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर जांच की मांग की थी। एसडीएम ने मामले में लेखपाल व कानूनगो को जांच करने व जरूरत पड़ने पर पैमाइश का निर्देश दिया था।

इंस्पेक्टर सुंदर सिंह के मुताबिक बरकत अली ने जब लेखपाल विमल किशोर व कानूनगो/लेखपाल चंद्रभूषण उर्फ पप्पू से संपर्क किया तो उन्होंने 35 हजार रुपये मांगे। कहा कि रकम मिलने पर वे पैमाइश कराकर उसके पक्ष में रिपोर्ट लगा देंगे। बाद में 10 हजार रुपये में डील तय हुई। इस बीच बरकत अली ने मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों से कर दी। शुक्रवार को जब बरकत अली ने फोन पर विमल किशोर से संपर्क किया तो उसने कहा कि वह बगहा गांव के लेखपाल चंद्रभूषण उर्फ पप्पू को भेज रहे हैं। उनमें व चंद्रभूषण में कोई फर्क नहीं है।

इसकी जानकारी पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन के इंस्पेक्टर सुंदर सिंह सोलंकी के नेतृत्व में टीम सतर्क हो गई। शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे अजीज पुलिया के निकट आरोपित कानूनगो को किसान से घूस की रकम लेते समय गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि चंद्रभूषण के पास इटौंजा के कानूनगो का भी अतिरिक्त प्रभार है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

LIVE TV