घूस लेते दरोगा रंगे हाथ गिरफ़्तार

  • एन्टी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपए के साथ धर दबोचा,
  • गिरफ्तारी का दबाव बनाकर महिला से मांगा था 50 हजार

cfac6b39-2f46-46ec-a4c1-204eed39ecd7वाराणसीः जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के ‌ कादीपुर स्थित एक दुकान पर घूस लेने आए जौनपुर के केराकत थाने में तैैनात दरोगा ललित कुमार सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ हजार हजार के 20 नोटो लेते समय गिरफ्तार कर लिया।
टीम में शामिल अधिकारी गोविंद वल्लभ जोशी ने बताया कि भौंरा केराकत निवासिनी महिला कादीपुर जय दुर्गा कालोनी में रहती है।उसकी दो बेटियों के खिलाफ पुराने मुकदमे में हटने का दबाव बनाते हुए कुछ लोगों ने नया मुकदमा कर दिया। केराकत थाने में तैनात दरोगा ललित कुमार सिंह को जाँच मिली तो वह महिला पर बेटियों के गिरफ्तारी का दबाव बनाने लगा।इधर महिला के बड़ी बेटी प्रिया की शादी 26अप्रैल को होने वाली थी। इसकी जानकारी होने के बाद दरोगा महिला को फिर धमकाने लगा। जिसके बाद महिला ने चालाकी दिखाते हुए एन्टी करप्शन टीम से संपर्क किया। जिसके बाद तय योजना के अनुसार पूरा मामला निपटाने दोनों बेटियों की गिरफ़्तार न करने के एवज में महिला ने 50 हजार रुपया देने की बात कही। जिसमें 20 हजार रुपया शादी से पहले सोमवार को देना था।महिला ने दरोगा को आज बुलाया था। योजना के अनुसार ज्यों ही दरोगा ने नोट लिया वहाँ मौजूद टीम ने उसे दबोच लिया ।दरोगा पहले धौंस दिया लेकिन अफसरों ने जब अपना परिचय दिया तो उसकी घिग्घी बँध गई ।उसका हाथ धूलवाते ही लाल हो गया ।बाद में उस भ्रष्ट दरोगा को गिरफ्तार कर शिवपुर पुलिस को सौंपा गया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। बाद में कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया गया ।गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक राम सागर ,सरोज पाण्डेय ,नरेंद्र कुमार ,राजकुमार ,अश्वनी आदि शामिल रहे।

LIVE TV