घूरपुर थाने में तैनात दारोगा की सड़क हादसे में हुई मौत….

घूरपुर थाने में तैनात दारोगा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बाइक से किसी काम से शनिवार की सुबह जा रहे थे। नैनी थाना इलाके के लेप्रेसी अस्‍पताल के पास हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रक ने दारोगा की बाइक में टक्‍कर मारा था। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल किया। आरोपित ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

अमेठी के रहने वाले थे दारोगा परवेज असलम

परवेज असलम खां 55 पुत्र मोहम्मद असलम खान अमेठी जिले के आशापुर गांव के मूल निवासी थे। परवेज असलम खान कुछ महीने पूर्व ही घूरपुर थाने में तैनात हुए थे। घूरपुर थाने में तैनाती के बाद वह वहीं रहते भी थे। परवेज असलम शनिवार की सुबह बाइक से जा रहे थे। लेप्रेसी मिशन अस्पताल के समीप ट्रक ने दारोगा की बाइक में टक्‍कर मारा। इससे परवेज असलम बाइक से दूर जा गिरे और उनकी मौत हो गई।

ट्रक छोड़कर चालक हुआ फरार, पुलिस तलाश कर रही

हादसे के बाद जब तक लोग घटनास्‍थल पर पहुंचते, चालक ट्रक छोड़कर वहां से फरार हो गया। इसी बीच सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद दारोगा के परिवार वालों को हादसे की पुलिस ने सूचना दी। वहीं फरार ट्रक चालक को पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही है।

सड़क पर गड्ढे में गिरी बाइक, महिला की मौत

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के करूआडीह गांव में सड़क के गड्ढे में बाइक फंसकर गिरने से सवार महिला की मौत हो गई। जबकि उसके पुत्रों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फूलपुर के बौड़ई गांव निवासी सीता देवी (48) पत्नी राम प्रसाद बिंद अपने छोटे पुत्र धनराज व बड़े बेटे मुकेश के साथ बाइक से हंडिया के लाक्षागृह गांव अपनी बहन के घर जा रही थी। करूआडीह गांव के सामने बाइक अचानक सड़क के बीचों बीचे बने गड्ढे में फंसकर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे मां और दोनों बच्चे भी सड़क पर गिर गए।

महिला के दो बेटे जख्‍मी हैं

हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लहूलुहान हालत में दर्द से कराह रहे मां व बेटे की मदद के लिए पहुंचते कि एक अन्य बाइक पीछे से महिला को रौंदते हुए निकल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल मां व बेटों को लेकर प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने सीता देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मुकेश व धनराज की हालत नाजुक बताई जा रही है। महिला का पति दिहाड़ी पर मजदूरी कर अपना व परिवार का जीविका चलाता है।

LIVE TV