घिनौनी सच्चाई: बेटी से हो रही छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने पिता की चाकू घोंप की हत्या !

हमारा देश भारत। सुनने में बड़ा अच्छा लगता है कि हम भारत देश के वासी हैं। ये तो सिर्फ दूसरों को कहने के लिए हो गया। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। देश तो ठीक है पर उसके वासी बिल्कुल भी नहीं।

ये बात जो है, ये है हमारी राजधानी कही जाने वाली दिल्ली की। जहाँ एक पिता ही अपनी बेटी को बचाने में असमर्थ रहा और उस कारण से अपनी जान गवा बैठा। ये पढ़ कर शायद ज़्यादा समझ न आया हो तो आगे पूरा मामला देखिये आखिर हुआ क्या। …

क्या हुआ था-
नई दिल्ली में मोती नगर के बसई दारापुर की बात है. 51 साल के धुव्र राज त्यागी देर रात अपनी बेटी और बेटे के साथ अस्पताल से वापस आ रहे थे. बेटी को माइग्रेन की समस्या थी. अपने पिता और भाई के साथ अस्पताल गई थी. घर के पास पहुंचे तो गली में खड़े लोगों से रास्ता मांगने के पीछे उनका झगड़ा हो गया. पिता ने बेटी को घर छोड़ा और पड़ोसी को समझाने वापस आए. वहां दोबारा झगड़ा हुआ और पिता धुव्र राज त्यागी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.

दुकानदार को लावारिस बैग में मिली महिला की कई टुकड़ों में कटी हुई लाश,पुलिस कर रही जांच !

वजह क्या थी-
लोकल अख़बारों की मानें तो वारदात धुव्र राज त्यागी की बेटी से छेड़खानी का विरोध करने को लेकर हुई. घटना में त्यागी का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

मरने वाले के भाई ने क्या बताया-
मृतक के भाई ने बताया-

मेरा भाई अपनी बेटी के साथ अस्पताल से लौट रहा था. तभी चार से पांच लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया. हमारी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने और भद्दे कमेंट्स करने की कोशिश की. इसके बाद भाई बेटी को घर छोड़कर उनके पास गया तो उन्होंने हमला कर दिया. इस हमले में आरोपियों के परिवार वालों ने भी मदद की. वारदात के वक़्त लोग बीच-बचाव करने की जगह वीडियो बना रहे थे.

पुलिस ने क्या किया-
पुलिस ने मामले में 2 नाबालिग समेत 4 लोगों को पकड़ा है. उनकी पहचान मोहम्मद आलम और जहांगीर खान के तौर पर हुई. पुलिस के मुताबिक, धुव्र राज त्यागी परिवार के साथ बसई दारापुर इलाके में रहते थे. बीती रात वह बेटी और बेटे के साथ जा रहे थे. गली में खड़े लोगों से रास्ता मांगने के पीछे उनका झगड़ा हो गया. मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण आसपास के इलाके में तनाव का माहौल है. वहां पुलिसबल तैनात किया गया है.

पुलिस ने आईपीसी 302,506 और 509 के तहत केस दर्ज किया है.

LIVE TV