घर पर बनाए दाँतों का मंजन

Homemade-Tooth-Powder-3_571d50f0e24a5एजेंसी/ बाजार से ख़रीदे गए पाउडर वाले मंजन में कई तरह के केमिकल्स मिक्स हो सकते है जो आपके दाँतों के अलावा आपके शारीर को भी नुक्सान पंहुचा सकते है. ऐसे में घर पर ही पाउडर वाला मंजन बनना एक अच्छा आईडिया होगा.

कैसे बनाए:

सामग्री:

3 टेबलस्पून बेंटोनाइट मिट्टी, 2 टेबलस्पून बेकिंग सोड़ा, 1 टेबलस्पून पुदीने की सूखी पत्तियों का चूर्ण, ½ टेबलस्पून दालचीनी पावडर, ½ टेबलस्पून लौंग पावडर.

विधि:

आप पुदीना, दालचीनी और लौंग के स्थान पर उनके तेलों का उपयोग भी कर सकते हैं. परन्तु इससे आपके टूथपावडर को कोई द्रव्यमान नहीं मिलेगा. इसके अलावा लौंग और दालचीनी का पावडर मिलाकर पावडर के खुरदुरेपन को बढ़ाते हैं. अत: अच्छा होगा कि इनका पावडर के रूप में उपयोग करें. सभी घटकों को एक कटोरी में मिलाएं तथा कांच के एक मर्तबान में भर लें. धातु के बर्तन का उपयोग न करें.

इस्तेमाल कैसे करें:

इसका उपयोग दो तरीकों से किया जा सकता है. या तो परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए अलग मर्तबान रखें ताकि वे अपना टूथब्रश उसमें डुबा सकें. या मर्तबान में प्लास्टिक का एक चम्मच रखें तथा लगभग एक चौथाई टी स्पून पावडर लेकर उसे गीले ब्रश पर छिडकें तथा फिर ब्रश करें.

LIVE TV