घर पर ताला लगाना बहुत है जरूरी लेकिन इस वजह से बनता है विनाश का कारण

ताला और चाबी एक ऐसी खास चीज हैं जो आपके घर की सुरक्षा करते हैं। ताले के बिना मकान, दुकान की सुरक्षा अधूरी है। घर से दूर जाने पर आपकी संपत्ति की रक्षा ताले ही करते हैं। वास्तुशास्त्र में ताले को लेकर कई नियम बताए गए हैं। इन नियमों का पालन करने से किसी भी प्रकार की चोरी अथवा नुकसान की संभावना कम होती है।

ताला और चाबी

आईए जानते हैं ताले से जुड़े वास्तु नियम

पूर्व दिशा में हमेशा तांबे के ताले ही लगाने चाहिए। इससे घर की सुरक्षा बढ़ती है और चोरी का भय कम हो जाता है।पश्चिम दिशा में लोहे के ताले लगाने चाहिए।

सुसाइड करने के बाद आत्मा को झेलना पड़ता है घोर नर्क, जिसे जान आपके उड़ जाएंगे होश…

क्योकि यह दिशा शनि देव की मानी जाती है। लोहे के ताले लगाने से चोरी का खतरा कम होता है।उत्तर में पीतल के ताले लगाने चाहिए।

इससे चोरी और नुकसान की संभावना कम होती है।दक्षिण दिशा में पांच धातु के ताले लगाने या भारी ताले लगाने से सुरक्षा बढ़ती है। यदि पांच धातु के ताले नहीं हैं, तो ताले पर लाल या चेरी रंग चढ़ा कर लगा सकते हैं।

LIVE TV