घर पर इन सामनों से बनाएं फेस वाश , त्वचा में लाएं नया निखार…

आज के समय बढ़ते प्रदूषण के कारण लड़कियों की त्वचा से उनकी रंगत घटती हुई नज़र आ रही हैं. वहीं देखा जाए तो लड़कियां फेस  वाश का इस्तेमाल भी करती हैं साथ ब्यूटी पालर भी जाती हैं और  फेशियल का भी करते हैं लेकिन  प्रदूषण उनकी रंगत को धीरे – धीरे रंगत  गायब कर देता हैं .

 

 

 

 

 

 

लेकिन क्या आपन जानते हैं कि अगर आप घर पर ही इन चीजों से फेस वाश का इस्तेमाल से आप अपनी रंगत को और दुगना बढ़ा सकती हैं.

तो आइए जानते हैं, घर पर आप कैसे फेसवाश बनाएं –

 

ओट्स और नींबू से –

 

वहीं अगर आपकी त्वचा ज्यादा ही औयली है तो आप ओट्स को नींबू के रस के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं. जहां इससे त्वचा की डेड सेल्स तो साफ हो ही जाती हैं साथ ही त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया भी दूर हो जाते हैं. लेकिन ओट्स को नींबू के साथ मिलाकर रख लें. इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं. मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें.

 

स्ट्रौबेरी के इस्तेमाल से-

 

देखा जाए तो आपकी त्वचा औयली है तो ये काफी कारगर उपाय हो सकता है. जहां स्ट्रौबेरी में मौजूद एंजाइम्स त्वचा से डेड सेल्स को हटाने का काम करते हैं. स्ट्रौबेरी को एक बाउल में अच्छी तरह से मैश कर लें. इसमें लेमन वाटर या गुलाब जल मिला लें. इसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. इसके बाद चेहरा धो लें.

 

पुदीने की पत्ती और खीरे से-

 

वहीं हमारे स्वास्थ्य  के लिए दही सेहत मंद भी रहती हैं लेकिन आपको बतादे कि सर्दी के मौसम कभी – कभी नुकसान देय  सबसे  और खीरा चेहरे को पोषण देने और साफ करने के लिए सबसे बेहतर होते हैं. पुदीने की पत्ती से इसकी इस खूबी में इजाफा हो जाता है और साथ ही इसकी खुशबू बढ़ जाती है. दही में खीरे को अच्छी तरह से मिला दें. खीरा, दही में अच्छी तरह से मिल जाना चाहिए. इसी में पुदीने की पत्ती भी मिला दें. इससे चेहरे पर पांच मिनट तक मसाज करें. प्रतिदिन एकबार ऐसा करने से चेहरा चमक उठेगा.

 

 

शहद से –

आप शहद को रोजाना क्लींजर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. ये एक बहुत अच्छा मौइश्चराइजर होने के साथ ही त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखता है. इसे लगाना भी काफी आसान है. अपनी हथेलियों पर कुछ बूंद शहद की लेकर इससे पूरे चेहरे पर मसाज करें. कुछ देर मसाज करने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

 

LIVE TV