गर्मी के मौसम में घर बैठे इन ब्यूटी टिप्स को अपनाकर पाएं ग्लो स्किन

इस बदलते मौसम में स्किन की खास ख्याल रखने की जरूरत है। ऐसे में ज्यादातर लोग पार्लर का रुख करते हैं लेकिन आपको बता दें कि बार-बार पार्लर जाना आपके स्किन के लिए बेहद हानिकारक है साथ ही आपको पैसे भी खर्च होंगे और आप ग्लोइंग स्किन भी नहीं पाएंगे। ऐसे में आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप घर बैठे ही ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।

गर्मी के मौसम में घर बैठे इन ब्यूटी टिप्स को अपनाकर पाएं ग्लो स्किन

मौसम बदल रहा है और साथ ही स्किन की डिमांड भी। खासकर उन लोगों के लिए यह समय ज्यादा दिक्कत भरा हो सकता है, जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है या ऑइली। ऐसे स्किन टाइप को परेशानियों से मुक्त रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि मौसम बदलने की शुरुआत से ही इसकी देखभाल की जाए…

इंडियन टी-20 लीग में पंजाब ने मेजबान राजस्थान को दी 14 रन से मात, बल्लेबाज जोस बटलर ने बनाये सबसे ज्यादा रन

मार्केट में हर स्किन टाइप के हिसाब से तरह-तरह के फेसपैक उपलब्ध हैं। लेकिन इन्हें बनाने में कैमिकल का उपयोग होता ही है। इसलिए बेहतर है कि घर पर बनाए गए फेसपैक से चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखा जाए।

घर पर पैक बनाने की विधि :-

ओट्स स्क्रब बनाने के लिए सामग्री

  • 2 चम्मच ओट्स
  • एक चम्मच शहद
  • संतरे के छिलके का पाउडर
  • गुलाब जल

मुंबई से सिंगापुर जा रहे विमान में इस वजह से मचा हड़कंप

संतरे के छिलके का पाउडर और गुलाब जल को मिलाकर एकसार पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें। आप चाहें तो पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर इस पर कॉटन की मदद से पानी या गुलाब जल लगाकर इसे गीला करें और फिर हल्के हाथों से स्क्रब करें। कुछ देर बाद चेहरा धो लें।

ऑइली स्किन वालों के लिए चावल और दूध का फेस फैक काफी अच्छा रहता है। यह त्वचा का अतिरिक्त ऑइल सोखकर इसे साफ तो करता ही है, साथ ही स्क्रब का काम भी करता है। इसे बनाने के लिए चावल का आटा और दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर नीचे से ऊपर की तरफ लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें।

LIVE TV