ग्रैजुएट हैं तो मिल सकती है 1 लाख तक स्कॉलरशिप

स्कॉलरशिपइस साल ग्रैजुएशन पास कर चुके या फिर कर रहे छात्रों को स्कॉलरशिप पाने का एक बेहतरीन मौका मिला है। इस स्कॉलरशिप के जरिए आगे की पढ़ाई के लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है। साथ ही साथ इसका सर्टीफिकेट न सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेशों में भी नौकरी करने के बड़े मौके देता है।

बता दें कि साइंस, इंजिनियरिंग और मैथ्स में डिग्री ले रहे वे छात्र जो रिसर्च में जाना चाहते हैं, उनके लिए ख़ासकर यह स्कॉलरशिप बहुत काम की होती है। नेशनवाइड एजुकेशन ऐंड स्कॉलरशिप टेस्ट (नेस्ट) 2016 में बैठने के लिए कैंडिडेट्स को 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

नेस्ट के हैं स्टूडेंट को कई फायदे

नेस्ट का परीक्षा कराए जाने का उद्देश्य, छात्रों को देश और विदेश के बड़ी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है। ताकि आगे चल कर ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए जा सकें। नेस्ट की परीक्षा को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि स्टूडेंट्स की पसंद, स्किल, रूझान और पढ़ाई को एक साथ लाया जा सके। इसका पैटर्न जीमैट, जीआरई जैसी ग्लोबल परीक्षाओं से प्रेरित हैं।

यह होगा सिलेबस

नेस्ट-1 और 2 के लिए स्टूडेंट्स से बायोलॉजी, मैथ्स और साइंस को अच्छे से तैयार करने के लिए कहा जाता है। इसके लिए कोई तय सिलेबस या दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं। स्टूडेंट्स प्रैक्टिस के लिए वेबसाइट से सैंपल पेपर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

जूनियर टेस्ट का सिलेबस

आईसीएसई, सीबीएसई और राज्यों के बोर्ड द्वारा निर्धारित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सिलेबस को शामिल भी इसमें किया गया है। इस परीक्षा का पेपर चार सेक्शन में बंटा होगा। हर सेक्शन में 50 सवाल 50 अंक के होंगे। पूरा पेपर 200 सवालों और 200 मार्क्स का होगा। हर सेक्शन को मिला कर स्कोर निकाला जाएगा। पेपर फिजिक्स-केमिस्ट्री, मैथ्स-बायोलॉजी, इंग्लिश लैंग्वेज और लॉजिक-जीके के चार सेक्शन में बंटा होगा। परीक्षा के लिए सेंटर्स की लिस्ट वेबसाइट से पता की जा सकती है।

जूनियर के लिए नेस्ट

जूनियर स्कॉलरशिप के लिए साइंस साइड से हाईस्कूल, ग्याहरवीं और इंटरमीडिएट में पढ़ रहे स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। इसमें स्टूडेंट्स को 25000 से 50000 रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। ऑल इंडिया लेवल पर टॉप करने वाले 20 स्टूडेंट्स को 50000 रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, अन्य 20 को 25000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा। 40 प्रतिशत से ऊपर स्कोर करने वालों को सर्टीफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन (प्रोत्साहन पत्र) दिया जाएगा।

नेस्ट-1

योग्यता- इंजिनियरिंग, मेडिकल, बीएससी, बीसीए, डिप्लोमा इन इंजिनियरिंग और इंटरमीडिएट सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं।

स्कॉलरशिप: इस परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 75000 रूपए सालाना और अन्य 10 या उससे ज्यादा को 30000 रुपए सालाना मिलते हैं।

नेस्ट-2

योग्यता- इंजिनियरिंग, मेडिकल, बीसीए और बीएससी (आईटी) के थर्ड और फोर्थ इयर के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं।

स्कॉलरशिप: इस परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को एक लाख और 10 या उससे ज्यादा को 40000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

LIVE TV