Movie Review : टोटल टाइम वेस्ट है ग्रेट ग्रैंड मस्ती

 ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म: ग्रेट ग्रैंड मस्ती

क्रिटिक रेटिंग: 2/5

स्टारकास्ट : रितेश देशमुख, विवेक ओबेराय, आफताब शिवदासानी, उवर्शी रौतेला

डायरेक्टर : इन्द्र कुमार

प्रोड्यूसर : अशोक थकेरिया, इंद्र कुमार

म्यूजिक डायरेक्टर: संजीव दर्शन और शारिब और तोषी

अवधि: 1 घंटा 37 मिनट

सर्टिफिकेट: A

 ग्रेट ग्रैंड मस्ती की कहानी

इस फिल्म की कहानी तीन मुख्य किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। अमर सक्सेना (रितेश देशमुख), मीत मेहता (विवेक ओबेरॉय) और प्रेम चावला (आफताब शिवदासानी) अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी से खुश नहीं हैं। किसी वजह से अमर, मीत और प्रेम को गांव जाना पड़ता है। यहां हवेली में उनकी मुलाकात रागिनी (उर्वशी रौतेला) से होती है। उसके बाद सिलसिलेवार घटनाक्रम में कई सारे उतार चढ़ाव आते हैं। उर्वशी के बाद फिल्म में रामसे (सुदेश लहरी) और गांव की गोरी शिनी (सोनाली राउत) की भी एंट्री होती है।

फिल्म में अंताक्षरी बाबा (संजय मिश्रा) भी हैं जिनका अहम रोल हैं। यह संवादों को गांव की अंताक्षरी के माध्यम से सबके सामने प्रस्तुत करते हैं। आगे की कहानी जानने के लिए आपको सिनेमाघरों तक जाना पड़ेगा।

डायरेक्शन

फिल्म में एडल्ट कॉमेडी और हॉरर को मिलाने की कोशिश की गई है। फिल्म के नाम के अनुसार न तो मस्ती देती है और न ही हंसाती या डराती है।

एक्टिंग

फिल्म में रितेश देशमुख की एक्टिंग काफी अच्छी है। वहीँ रितेश और संजय मिश्रा की सांसू मां का किरदार निभाती हुईं उषा नदकरिणी ने भी सराहनीय काम किया है। विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदसानी, उर्वशी रौतेला, पूजा बोस, मिष्टी, श्रद्धा दास और बाकी लोगों ने भी ठीक अभिनय किया है।

म्यूजिक

फिल्म से ज्यादा तो गाने सुनाई देते हैं। इसको अगर कम किया जाता तो फिल्म और मजेदार हो सकती थी।

देखें या नहीं

अगर टाइम वेस्ट करना है तो फिल्म ज़रूर देखने जाइए। वैसे इस वीकेंड पैसा बचाइए और टीवी पर फिल्म आने का इंतज़ार करिए।

LIVE TV