ग्रेजुएट छात्रों के लिए SBI में जॉब करने का बड़ा मौका, जल्दी करें अप्लाई

भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। एसबीआई ने 6,100 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने के इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन करके ऐसा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करना है आवेदन और क्या है इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स।

सबसे पहले आपको बता दें, आवेदन की प्रक्रिया 6 जुलाई 2021 को शुरू हो गई थी, वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2021 है। बता दें, उम्मीदवारों का चयन इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा के जरिए होगा। जिसका आयोजन अगस्त में किया जाएगा। जल्द ही परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी जाएगी।

जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है वह अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए।

जो उम्मीदवार अप्रेंटिस के पद पर सिलेक्ट होते हैं उन्हें हर महीने 15000 रुपये सैलरी दी जाएगी।

जनर/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये और SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी।

उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा पर आधारित होगा।

LIVE TV