ग्रीन पीज़ कढी खिलाकर रिझाएं प्रियजनों को

मुख्य सामग्री : हरे मटर, दही

कुजीन: अन्य

कोर्स : दाल और कढ़ी

  •  1 कप हरे मटर
  • 1 कप दही
  • (आधा) छोटा चम्मच बेसन
  • (आधा) छोटा चम्मच भुने हुए जीरे का पाउडर
  • (आधा) छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 बड़ा चमचा टमाटर /टोमाटो प्यूरी
  • 2 छोटे चम्मच आयल
  • (आधा) छोटा चम्मच जीरा
  • 1 चुटकी हींग
  • 2 बड़े चम्मच प्याज़ की पेस्ट
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 बड़े चम्मच ताज़ी क्रीम
  • 1 छोटा चम्मच नींबु का रस

    विधि

    स्टेप 1

    एक बाउल में दही, बेसन, ज़ीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और टॉमेटो प्यूरी डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करें, उसमें ज़ीरा डालकर भूनें।

    स्टेप 2

    फिर हिंग और प्याज़ का पेस्ट डालकर मिलाएँ और मध्यम आँच पर एक मिनट तक भूनें।

    स्टेप 3

    अब दही का मिश्रण, हरे मटर और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और मध्यम आँच पर, बीच बीच में चलाते हुए, पाँच से छह मिनट तक पकाएँ जबतक मिश्रण गाढा न हो जाए।

    स्टेप 4

    फिर क्रीम डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। गैस बंद कर दें और अब नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और फिर गरमागरम परोसें।

LIVE TV