शाहरुख-सचिन तो होंगे पर फिर भी सूना रहेगा ग्रीन पार्क

ग्रीन पार्ककानपुर। आईपीएल 2016 का नाकआउट अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है। कानपुर में होने वाले अंतिम दो मैच इस श्रंखला के दावेदारों को जीत के अंजाम तक पहुंचाएंगे। यह दोनों मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जायेंगे।

ग्रीन पार्क में ग्लैमर का तड़का

जहां एक ओर मैच को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है, तो दूसरी ओर ज्यादातर खिलाडियों समेत बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान भी यहाँ आ चुके हैं। सचिन तेंदुलकर 21 मई का मैच का मुंबई इंडियन का मैच देखने के लिए पहुंचेंगे। इत्तेफाक की बात यह है कि आईपीएल के आखिरी पड़ाव को जिस शहर में अंजाम देना तय किया गया वहाँ शाहरुख और मुंबई इंडियन के खिलाड़ियों के रहने का इन्तजाम भी नहीं हो पा रहा है।

दरअसल कानपुर में एक ही फाइव स्टार होटल होने के कारण इनके यहाँ रहने का इन्तजाम नहीं हो पा रहा है। बताया गया है कि इस समय कोई भी रूम खाली नहीं है।

अब ये लोग यहाँ आ गए हैं तो इनके रहने का कुछ न कुछ तो इन्तजाम तो ही जाएगा। सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि टीमें आ चुकी है। तैयारियां भी हो चुकी है। मैच होना भी तय है पर बेचारे दर्शकों का क्या उनका इन्तजाम भी अब तक नहीं हो पाया है।

दर्शकों के इंतजाम से मतलब यह है कि इस दौरान पानी की काफी किल्लत है और इसी के कारण दर्शकों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। मौके की नजाकत को देखते हुए आसार भी कुछ ऐसे लग रहे हैं कि शायद यहाँ पानी का इंतजाम हो भी नहीं पायेगा।

आईपीएल मैच के दौरान मैच के सभी इन्तजामों की पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की होती है, जिससे वो मुंह चुरा रहा है। यूपीसीए का कहना है की पानी की जिम्मेदारी गुजरात लायंस को दी गयी थी वो ही इसका इन्तजाम करेंगे तो दूसरी तरफ गुजरात लायंस इसे यूपीसीए की जिम्मेदारी बता रहा है।

शायद यही वजह है कि एक दिन बाद होने वाले मैच के 50 प्रतिशत टिकट भी नहीं बिक पाए हैं। जिस तरह से यूपीसीए का पानी को लेकर रर्रा-ढर्रा दिखाई दे रहा है उससे तो बस यही लग रहा है कि वीआइपी लोगों को भले ही पानी मिल जाए पर बेचारी आम जनता को इस कड़ी गर्मी के मौसम में पानी की एक बूँद भी नसीब न होगी।

 

LIVE TV