‘आईपीएल के लिए ग्रीनपार्क फिट, ताबड़तोड़ कराइए मैच ‘

कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19 और 21 मई को होने वाले मैच को लेकर गुरुवार शाम प्रमुख सचिव खेल ने ग्रीनपार्क स्टेडियम का दौरा किया। मैच के लिए चल रही तैयारि‍यों का नि‍रीक्षण करने के बाद कहा कि ग्रीनपार्क में आईपीएल मैच सफलतापूर्वक होंगे। उन्‍होंने अधिकारियों के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की।

ग्रीनपार्क में आईपीएल

ग्रीनपार्क में आईपीएल

खेल प्रमुख सचिव अनिता भटनागर जैन तकरीबन छह बजे ग्रीनपार्क पहुंची। जहाँ उन्होंने प्लेयर पवेलियन, डायरेक्ट्रेट पवेलियन, ग्रीन रूम, स्टूडेंट गैलरी, मीडिया पवेलियन और पूरे मैदान का निरीक्षण किया। स्टेडियम में सीट की कमी को लेकर जहाँ उन्होंने अफसोस जताया, वहीँ लड़कियों के लिए स्टेडियम में अलग से गैलरी व्यवस्था किए जाने पर खेल प्रमुख ने ख़ुशी जताई।

इसके बाद खेल प्रमुख सचिव ने मीडिया सेंटर में अधिकारियों के साथ मैच सफलतापुर्वक कराने को लेकर आवास विकास, नगर निगम, यूपीसीए, और प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ बैठक की। उन्होंने टिकट को लेकर होने वाले विवाद से बचने के लिए टिकट के लिए अलग से काउंटर लगाने को कहा।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन टिकट की बिक्री दस मई से शुरू कर दी जाएगी। ग्रीनपार्क में लगने वाले ‘बुक माइ शो’ के काउंटर से दर्शक टिकट ले पाएंगे। साथ ही स्टेडियम में लगे खराब बिजली के मीटर जल्द से जल्द लगवाने के आदेश दिए।

खेल प्रमुख सचिव अनिता भटनागर जैन ने ग्रीनपार्क को आईपीएल मैच के लिए पूरी तरह फिट बताया। साथ ही कहा कि यहां आईपीएल मैच का सफल आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को लखनऊ में सुरक्षा सम्बन्धी कई मुद्दों पर मुख्य्मंत्री और आईपीएल कमिश्नर के बीच एक बैठक होगी।

LIVE TV