ग्रामीणों की सतर्कता से रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, आभूषण बरामद

REPORT- SAYED RAJA

प्रयागराज के यमुनापार इलाके रिठैया गांव में चोर को पकड़ने के तरीके का अनोखा मामला सामने आया है। 23अगस्त रात 2 बजे गांव के ही एक घर मे चोरी की घटना हुई. जिसमें दो चोरों ने ईंट की कच्ची दिवार को तोड़कर घर मे रखे बक्सा को बाहर निकाल कर उसमें रखे जेवरात लेकर फरार हो गए।

चोर को पकड़ा

चोरों ने सोने और चांदी के आभूषण समेत कई समान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सूचना पूरे गांव में फैल गई। हर जगह चर्चा होने लगी।

इसी दौरान गांव की एक नहर पर कुछ लोग बैठे हुए थे वही पर एक साईकल भी रखी हुई थी। कुछ ही देर के बाद एक युवक पहुँचा उसके हाथों में एक झोला था, ग्रामीणों को उस युवक के ऊपर कुछ शक हुआ कब उसकी तलाशी ली गई तो झोले में से कुछ आभूषण मिले।

 मोहर्रम के मद्देनज़र एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बुलाई बैठक, शांति व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा

मौके से चांदी के गहने मिले जबकि सोने के आभूषण नहीं मिल पाया । जिसके बाद पुलिसको जानकारी दी गई, जिसके बाद एक चोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

जबकि पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उधर पीड़ित का कहना है कि जन्माष्टमी की रात सभी लोग रइश्तेदार के घर गए थे जिसके बाद ये घटना हुई ग्रामीणों की सूझबूझ के अभी तक केवल चांदी के आभूषण ही मिले है जबकि सोने के आभूषण अभी तक नही मिले है ,

LIVE TV