गौवंशों को शीतलहर से बचाने के लिए सरकार की नई पहल, पहनाया जाएगा कोट…

रिपोर्ट- रूपेश श्रीवास्तव

अयोध्या। अयोध्या नगर निगम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गौ रक्षा के लिए एक कदम आगे बढ़ते हुए कान्हा गौशाला के तहत बनी गौशाला बैसिंग गाव में गौवंश को शीतलहर से बचाने के लिए जूट कोट पहनाने की शुरुआत कर दी है।

नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बेसिंग गांव की गौशाला में गोवंश को जूट कोट पहनाए । यह जूट कोट की खासियत यह है कि डबल कोटेड जूट का बना हुआ है जिसको कोट नुमा बनाकर गौवंशो को पहनाया जा रहा है।

जिससे गौवंशो को ठंड से बचाया जा सके । बैसिंग गाव की गौशाला में 1285 गौवंशो को रखा गया है । यह गौशाला कान्हा गौशाला के तहत मॉडर्न गौशाला बनाया जा रहा है । जिसके लिए शासन ने 8:30 करोड़ों रुपए आवंटित भी कर दिया है। गौशाला में गौ वंश को ठंड से बचाने के लिए विभिन्न तरीके के इंतजाम किए जा रहे हैं ।

सुरक्षा को लेकर ज़िला प्रशासन ने बैंक मैनेजर्स के साथ की बैठक…

खासकर छोटे बड़े गौवंशो के लिए अलग-अलग आकार के जूट कोट बनाकर पहनाए जा रहे हैं । टीन सेट की नीचे गोवंश की बैठने की व्यवस्था की गई है । जिसमें पुवाल बिछाया जा रहा है साथ ही गोवंश को ठंड से बचाने के लिए विशेष तरीके के अलाओ को भी नगर निगम ने बनवाया है । जिसको गौशाला में लगाया जाएगा ।

LIVE TV