गौतमबुध्द नगर जिले में जल्द ही जेवरवासियों को इंटर कॉलेज का मिलेगा तोहफा – डॉ दिनेश शर्मा …

REPORTER-LALIT PANDIT

PLACE-NOIDA

 

जेवर में प्रथम राजकीय कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने किया।  इसके बाद जेवर के प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में एक जनसभा को भी संबोधित हुए उन्होने कहा कि कॉलेज खुलने से जेवर की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

 

 

जहां उन्होंने कहा कि जेवर में इंटर कॉलेज की मांग विधानसभा में रखी गई थी और जल्द ही जेवरवासियों को इंटर कॉलेज का तोहफा भी मिल जाएगा। नागरिक उड्डयन व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल नन्दी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद डॉ. महेश शर्मा ने की। इसके अलावा कार्यक्रम में सांसद सुरेन्द्र नागर और महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष विमला बॉथम भी मौजूद थी।

 

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की झांसी प्रशासन की तारीफ, अचानक पहुंचे मेडिकल कॉलेज…

 

 

राजकीय कन्या महाविद्यालय का फीता काटकर शिलान्यास किया। और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि गौतमबुध्द नगर जिले में विकास के तमाम काम हुए हैं। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के सतत प्रयासों से मेट्रो और हस्पताल जैसे काम हुए हैं। जिन्होंने कम समय विकास को तेजी के साथ आगे बढ़ाया है, उन्होंने यह भी कहा डिग्री कॉलेज खोलने से जो एडमिशन की समस्याएं आ रही थी वह भी दूर हो जाएंगी।

 

वही मीडिया द्वारा बलात्कार की घटनाओं के संबंध में पूछे जाने पर उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार बलात्कार की घटनाओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर है, और इस पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। शर्मा ने यह बात सुबह डीएनडी फ्लाईओवर पर उनके नोएडा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए स्वागत के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि उन्नाव की घटना दुखद और निंदनीय है। घटना के दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार बलात्कार व हत्या जैसी घटनाओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर है।

 

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रयास के चलते ये कॉलेज जल्द मूर्त रूप लेने जा रहा है धीरेंद्र सिंह का कहना है, कि जेवर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के बाद जेवर में प्रथम राजकीय कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास इस क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जनपद में अभी दो कन्या डिग्री कॉलेज हैं। एक कन्या डिग्री कॉलेज बादलपुर में और दूसरा दादरी में है। जेवर में डिग्री कॉलेज खुलने से जनपद में तीन कन्या डिग्री कॉलेज हो जाएंगे। इसके खुलने से छात्राओं को फायदा मिलेगा। कन्या महाविद्यालय की संख्या कम होने से छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

LIVE TV