गौतमबुद्धनगर में गलत वाहनों पर कसा जा रहा शिकंजा, ऑपरेशन क्लीन -7

गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में वाहनों पर गलत नंबर प्लेट और शीशों पर काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ जिले भर में ऑपरेशन क्लीन-7 अभियान चलाया गया। वाहन चालकों ने नंबर की जगह गुर्जर, ब्राह्मण, जाट, चौधरी जैसे शब्द लिखे हुए थे।
गौतमबुद्धनगर

ऐसे वाहनों के चालान किए गए, जबकि कुछ वाहनों को जब्त किया गया।  इनमें दोपहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं। नोएडा में सैकड़ों की संख्या में ऐसे दोपहिया और चार पहिया वाहन चल रहे हैं, जिन्होंने नंबर की जगह अपनी जाति और नंबरदार समेत अन्य कुछ नाम आदि लिखवा रखे हैं।

एसएसपी वैभव कृष्ण से रविवार देर शाम साढे़ 6 बजे से रात 10 बजे तक अभियान चलाने के निर्देश दिए।  पुलिस और यातायात पुलिस के अलावा परिवहन विभाग के अधिकारी भी इस मुहिम में शामिल रहे। लोग पुलिस, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को पत्र लिख कर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे, लेकिन लंबे समय से इस पर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था।

इससे लोग नंबर प्लेट की जगह खुलेआम गुर्जर, ब्राह्मण, नंबरदार, चौधरी आदि लिखकर घूम रहे थे। रात तक पुलिस ने वाहनों पर कार्रवाई की। इनमें कई जब्त किए गए हैं और कईयों का चालान किया गया है।
जिले में ऑपरेशन क्लीन-7 के माध्यम से नियम के खिलाफ नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। जिसका काफी असर हुआ है और काफी वाहनों पर कार्रवाई भी की गई है। गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि आगे भी इस तरह का अभियान चलाया जाएगा और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
LIVE TV