गोवा जेल से फरार होने की कोशिश में गई एक कैदी की जान, जेलर समेत 12 घायल

गोवापणजी। गोवा के सदा उप जेल से करीब 49 कैदियों ने पूरी जेल को बंधक बनाकर वहां से फरार होने की कोशिश की। इस दौरान वहां एक कैदी की मौत हो गयी जबकि जेलर, दो सुरक्षाकर्मी और नौ कैदियों समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

खबर के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 11 बजे हत्यारोपी कैदी विनायक कोरबाटकर की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। उसे गत वर्ष जुलाई में हत्या के एक मामले में उत्तरी गोवा में कोलवाले जेल से दक्षिणी गोवा में वास्को शहर के समीप सदा उप जेल लाया गया था।

इस मामलें में अतिरिक्त महानिरीक्षक कारागार सिद्धिविनायक नाइक का कहना है कि, 49 कैदियों ने कल रात मामूली सी बात पर पूरी जेल को बंधक बना लिया और जमकर तोड़फोड़ की। उन्होंने जेलर विट्ठल गवास और दो अन्य सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, फिलहाल वह अभी अस्पताल में भर्ती हैं।

नाइक ने बताया कि उत्पात मचाने के दौरान कैदियों ने जेलर के कार्यालय के फर्नीचर समेत जेल की संपत्ति को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाया है। वहीं कैदी विनायक कोरबाटकर घायलावस्था में मिला और उस पर कथित रूप से धारदार हथियार से हमला किया गया था। उसे नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

LIVE TV