गोवा के इन टॉप फाइव बीच का हसीन नजारा बना देगा दीवाना

गोवा के टॉप फाइव बीचगोवा की खूबसूरती टूरिस्ट को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती है. समुद्र किनारे बसा एक छोटा-सा राज्य है, जहां लगभग 40 समुद्री तट है. गोवा पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां देश के साथ विदेशी टूरिस्टों का तांता लगा रहता है. प्रकृति के मनमोहक नजारे गोवा की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. वैसे तो गोवा में कई बीच हैं. लेकिन गोवा के टॉप फाइव बीच के हसीन नजारा दीवाना बना देगा. इनकी मनमोहक सुंदरता अलग ही है.

कैलंगट बीच

यह भीड़भाड़ वाला बीच है. यह बीच वॉटर स्पोर्ट्स और डॉलफिन के लिए मशहूर है. इसे समुद्र तटों की रानी के रूप में जाना जाता है. क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान कैलंगट बीच पर पर्यटकों काफी भीड़ होती है. टूरिस्ट बीच के डूबते सूरज के अद्भभूत नजारे को देखने आते हैं.

अगोंडा

एशिया के सबसे सुंदर बीच में से एक अगोंडा बीच सफाई के लिए जाना जाता है. यहां टूरिस्ट धूप का आनंद ले सकते हैं. यह बीच अकेले में समय बिताने वाले और पढ़ने वाले पर्यटकों को आकर्षित करता है. यह काफी शांत बीच है.

कैंडोलिम बीच

उत्तरी गोवा में कैंडोलिम तट है. यह पणजी से 12 किलोमीटर की दूरी पर है. कैंडोलिम इलाका गोवा के सबसे प्रसिद्ध तट कैलंगूट बीच के पास स्थित है. गोवा के सबसे लंबे बीचों में से एक है.

केवेलोसिम बीच

यह साल नदी के किनारे स्थित है. यह बीच धान के खेत और नारियल के पेड़ों से घिरा हुआ है. केवेलोसिम बीच नर्म सफेद रेत के लिए प्रसिद्ध है. यहां काली लावा पहाड़ियां होती है.

बागा बीच

गोवा का बागा बीच सबसे फेमस समुद्री तट है. यह बीच पार्टी, नाइटलाइफ और सी फूड के लिए मशहूर है. इसके आसपास शानदार रेस्त्रां और होटल है. यह बीच मछली पकड़ने, धूप में लेटने और पैडल बोट के लिए खासा मशहूर है.

बागा बीच पर जनवरी और मार्च के बीच विंड सर्फिंग का आनंद लिया जा सकता है. नेशनल विंड सर्फिंग चैंपियनशिप भी सितंबर-नवंबर के आसपास हर साल आयोजित किया जाता है.

 

 

LIVE TV