गोवा की सोनिया गाँधी बन गये है रक्षामंत्री पर्रिकर- आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली-गोवा में विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह की उस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर भले ही दिल्ली में हैं, लेकिन गोवा में भाजपा की नई सरकार का गठन उन्हीं के नेतृत्व में होगा।

आम आदमी पार्टी (आप) ने पर्रिकर की तुलना सोनिया गांधी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) पर नियंत्रण रखने के उनके तरीके से की।

आप के प्रवक्ता ऑस्कर रिबेलो ने कहा कि भाजपा पाखंड पर उतर आई है।

रिबेलो ने कहा, “बीते 10 वर्षो तक वे हमसे कहते रहे कि सोनिया संविधान से इतर एक ताकत हैं और इसी के तहत उन्होंने मनमोहन सिंह के माध्यम से सरकार चलाई। अब पर्रिकर गोवा की सोनिया गांधी बन गए हैं। गोवा में बिना चुनाव लड़े, वह दिल्ली से सरकार का संचालन करेंगे।”

शाह ने सोमवार को कहा था, “पर्रिकर जी की दिल्ली और यहां दोनों जगह ही बेहद मांग है। यहां (गोवा) के सैकड़ों लोगों ने हमसे कहा कि पर्रिकर जी को यहां भेजिए। वहां, नरेंद्र भाई को उनकी जरूरत है।”

वास्को में एक रैली के दौरान शाह ने कहा, “लेकिन मैं एक बात कहना चाहता हूं। पर्रिकरजी चाहे कहीं भी रहेंगे, गोवा में सरकार का संचालन उन्हीं के नेतृत्व में होगा। गोवावासियों को इसका भरोसा होना चाहिए।”

वही विपक्ष के नेता प्रतापसिंह राणे ने कहा है की “यह और कुछ नहीं, बस रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाना है।”

 

LIVE TV